CM Yogi Adityanath Visit Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार (6 अगस्त) को अयोध्या पहुंचे हैं. यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अयोध्या पहुंचे के बाद सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की और संकटमोचन हनुमान के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां उन्होंने दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्यावासियों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया.
हनुमानगढ़ी मंदिर पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी सीधे श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने श्री रामलला का दर्शन किया और उनके दरबार में हाजिरी लगाई और उनके चरणों में अपना शीश झुकाया. अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का दर्शन-पूजन कनरे के बाद सीएम योगी श्री भगवान राम के चरणों में गिर गए नमस्कार किया.
''प्रभु श्री राम की कृपा ही जीवन का आधार है''
प्रभु श्री रामलला के दर्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा है, ''आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम्।लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्॥सनातन आस्था के केंद्र धर्मनगरी श्री अयोध्या धाम में आज प्रभु श्री रामलला के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम की कृपा ही जीवन का आधार है। उनके आशीर्वाद से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।जय श्री राम!''
हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ''अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं , दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥ 'अंजनीपुत्र' श्री हनुमान जी संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें''.
लोकसभा चुनाव के दौरान पहुंचे थे अयोध्या
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अयोध्या पहुंचे थे, इस दौरन भी उन्होंने प्रभु श्री रामलला का दर्शन किया था और पुजा-अर्चना की थी. साथ ही उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर भी पुजा-अर्चना की थी. अब एक बार फिर सीएम योगी लोकसभा चुवाव के बाद आज यानी 6 अगस्त को धर्मनगरी पहुंचे हैं.
कानून व्यस्थाओं को किया समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. यहां उन्होंने अधिकारी के साथ बैठक की और जिले के विकास कार्यों पर चर्चा की. पुजा करने के बाद सीएम योगी ने कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान भदरसा में सपा नेता मोईद खान और की अवैध संपत्तियों के बार में भी बताया गया.
मोईद खान के संपत्ति पर जला बुलडोजर
हाल ही में अयोध्या के भदरसा में एक 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ था. इसमें मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान है, जिसको लेकर सीएम योगी ने सदन के अंदर बात की थी, जिसके बाद उसके अवैध संपत्ति पर सीएम योगी का बुलडोजर भी चला था, फिलहाल पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में बेसमेंट में चल रहा कोचिंग सेंटर सील, एक अन्य को नोटिस