UP News: उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. सीएम योगी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. वहीं इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शामिल होने पहुंचे हैं.


वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर किए जाने वाले सुधार आवश्यक हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं और हमारी अर्थव्यवस्था को सम्मानजनक स्थान देने और भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए हर क्षेत्र में सुधार किए गए हैं."


सीएम योगी ने कहा कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को समान महत्व देने की जरूरत है. इस सुधार के साथ सशस्त्र बल भी आगे बढ़े हैं. आज भारतीय सशस्त्र बल अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से लैस हैं. यूपी और तमिलनाडु में रक्षा विनिर्माण गलियारे विकसित किए जा रहे हैं. इस सुधार के साथ हमारी सशस्त्र सेनाएं इस गति से आगे बढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए अग्निवीर योजना को आगे बढ़ाया गया है. युवाओं के मन में उत्साह है.


अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष ने गुमराह किया


इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 10 लाख अग्निवीर अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "सुधार, प्रगति और समृद्धि से जुड़ी हर चीज में बाधा डालना उनका काम है. वे लगातार ऐसा करते हैं. विपक्ष ने इस मामले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, मुझे लगता है कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च मानते हुए सशस्त्र बल सुधार पर आगे बढ़ना चाहिए.


विधायक बेदीराम और विपुल दुबे को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका, पेपरलीक मामले में आरोप तय