इटावा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इटावा पहुंचकर जनपद में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया और फिर इटावा पुलिस लाइन पहुंचे. पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री का वितरण करने के बाद जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राजस्थान में भारी बारिश के कारण चम्बल नदी में कोटा बांध से काफी बड़ी मात्रा में जल छोड़े जाने से इटावा, औरैया समेत कई जनपद प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में चकरनगर और सदर तहसील क्षेत्र के अस्सी से ज्यादा गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. 


प्रशासन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया गया है. इटावा में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के द्वारा निरीक्षण किया गया है. सीएम ने कहा कि आज स्वयं मेरे द्वारा इलाकों का निरीक्षण किया गया है. अब नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. प्रशासन के द्वारा बाढ़ राहत शिविर बनाये गए हैं राहत शिविर में रह रहे लोगों को समय पर भोजन और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. एसडी आरएफ समेत प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. स्थिति अब नियंत्रण में है धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. प्रशासन को आज की समीक्षा बैठक में और बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.


मौसम के चलते कार्यक्रम में हुआ था फेरबदल 
पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाढ़ प्रभावित इलाके चकरनगर में जाना था, लेकिन लगातार हो रही सुबह से बारिश के चलते मुख्यमंत्री सीधे इटावा पुलिस लाइन में उतरे जहां पर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री देने के बाद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से बैठक की एवं पुलिस लाइन से ही लखनऊ के लिए हुए रवाना.


Pegasus Issue: सरकार ने संसद में कहा- इजरायल के पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाले NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ