Gyanvapi तहखाने में सीएम योगी ने किया झांकी दर्शन, कोर्ट से पूजा की अनुमति मिलने के बाद पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री
31 जनवरी को आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर के बेसमेंट में पूजा पर प्रतिबंध लगाए जाने के 30 साल से अधिक समय बाद, अदालत के आदेश के नौ घंटे के भीतर आधी रात के आसपास बैरिकेडिंग हटा दी गई.
CM Yogi In Gyanvapi: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में पूजा अर्चना के आदेश के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांकी दर्शन किए. सीएम ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने ज्ञानवापी तहखाने में झांकी दर्शन किया. वाराणसी की अदालत ने 31 जनवरी को दिए अपने आदेश में हिंदू श्रद्धालुओं को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना करने की अनुमति दी थी.
31 जनवरी को आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर के बेसमेंट में पूजा पर प्रतिबंध लगाए जाने के 30 साल से अधिक समय बाद, अदालत के आदेश के नौ घंटे के भीतर आधी रात के आसपास बैरिकेडिंग हटा दी गई और पूजा-आरती की गई और प्रसाद 'व्यासजी का तहखाना' में भी वितरित किया गया. ज्ञानवापी स्थित बेसमेंट को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद देर रात पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी विश्वनाथ धाम पहुंचे.
'मंगला आरती' भी हुई
व्यासजी के तलघर में पूजा की व्यवस्था को लेकर जिला जज की अदालत द्वारा दिये गये आदेश के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों ने पहले बैठक की! ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तलघर में बुधवार देर रात पूजा शुरू हुई, जबकि गुरुवार तड़के 'मंगला आरती' भी हुई थी.
पूजा को देखते हुए परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया था कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए गुरुवार की सुबह से व्यासजी के तलघर में विधि-विधान से नियमित पूजा-अर्चना की जायेगी.
जिला जज ने रिसीवर जिलाधिकारी को निर्देश दिया था कि सेटलमेंट प्लॉट नंबर-9130 स्थित भवन के दक्षिण स्थित बेसमेंट में पुजारी द्वारा मूर्तियों की पूजा और राग-भोग की व्यवस्था करायी जाये. रिसीवर को सात दिनों के अंदर लोहे की बाड़ की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया था.(एजेंसी इनपुट के साथ)