Watch: संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM योगी, कहा- 'रेस्क्यू ऑपरेशन जारी'
Sambhal Cold Storage News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश सरकार की ओर से एक कमेटी गठित की गई है, जो इसे पूरे कारणों की जांच करेगी.
![Watch: संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM योगी, कहा- 'रेस्क्यू ऑपरेशन जारी' CM Yogi Adityanath reached Moradabad hospital to meet Sambhal Cold Storage Collapse Injured ANN Watch: संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM योगी, कहा- 'रेस्क्यू ऑपरेशन जारी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/6c49b5ac9d315232b44390ccce88ef111679063453565487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moradabad News: यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संभल कोल्ड स्टोर हादसे के घायलों से मुरादाबाद के अस्पताल में मिलकर उनका हाल जाना और घटना की जानकारी ली इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुवार को संभल में एक दुखद हादसा हुआ और तब से ही हमारा रेस्क्यू कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक की पूरी टीम वहां पर रेस्क्यू के कार्य के साथ जुड़ी हुई है. कोल्ड स्टोरेज निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस पूरे हादसे के दौरान 22 लोगों को वहां से निकाला गया है, जहां पर छह लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. चार लोग कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले ऐसे हैं जो महावीर तीर्थंकर विश्वविद्यालय के इस हॉस्पिटल में एडमिट हैं उनका यहां उपचार चल रहा है. एक घायल व्यक्ति को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है. सीएम योगी ने कहा कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश सरकार की ओर से एक कमेटी गठित की है, जो इसे पूरे कारणों की जांच करेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए दोषी जो भी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही होगी.
मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपये
सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारी पूरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. हम लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष से तो दो-दो लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है और घायलों के परिवारों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के साथ ही जो किसान या किसी कार्य के साथ जुड़े हुए हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये की सहायता करने के लिए आदेश दिए गए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि रेस्क्यू कार्य चल रहा है, रेस्क्यू पूरा होने की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जिला प्रशासन और मंडल आयुक्त के स्तर पर सभी तथ्यों को सामने रख कर जो भी विधिक कार्यवाही होगी, उसे आगे बढ़ाया जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और उसके बाद उन्होंने संभल कोल्ड स्टोर हादसे के घायलों से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें:-
Watch: 'मैं जानवर हूं, गधा हूं, बंदर हूं', आखिर पुलिस पर भड़कते हुए ऐसा क्यों बोले सपा विधायक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)