Yogi Adityanath At Sant Ravidas Mandir: आज संत रविदास की जयंती है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने साधु संतों से बात भी की और लंगर भी खाया, यूपी चुनावों के बीच सीएम योगी का यहां पहुंचना राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.


रविदास मंदिर में टेका माथा


वाराणसी को संत रविदास की जन्मस्थली  माना जाता है. योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह वाराणसी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में रविदास जी की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका. दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी को रविदास जयंती की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार यहां के विकास काम के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले सीएम योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपने आने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया कि "आज मैं वाराणसी के 'सीर गोवर्धनपुर' में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होऊंगा. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है"



सीएम योगी ने कही ये बात


इसके बाद उन्होंने लिखा कि "यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली 'सीर गोवर्धन' यूपी की सांस्कृतिक नगरी काशी में है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 'सीर गोवर्धन' के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास हेतु राज्य सरकार समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है. सीएम योगी ने बताया कि लाखों जनआस्था की भूमि सीर गोवर्धन में आज कनेक्टिविटी बेहतर हुई है।इसके साथ ही संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है.


सीएम योगी से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी आज सुबह 4 बजे वाराणसी के रविदास मंदिर में अपना माथा टेका. इसके बाद वो काफी देर तक यहां पर भजन कीर्तन में भी शामिल हुए. इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी यहां आने का कार्यक्रम है. 


यह भी पढ़ें-


आज है संत रविदास जयंती, पठानकोट में PM Modi की जनसभा, Rahul-Priyanka और Channi पहुंचेंगे वाराणसी के मंदिर


Red Fort Violence में गिरफ्तार दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, जानें उनके बारे में अनसुनी बातें