'ताजिया के नाम पर तोड़े जाते थे घर', बीजेपी की बैठक में CM योगी ने मुहर्रम को लेकर क्या कहा
Yogi Adityanath on Moharram: सीएम योगी ने कहा कि माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में हमें सफलता प्राप्त हुई. दुनिया भर के सनातन हिन्दू धर्मावलंबी जिस आकांक्षा के साथ जी रहे थे.
UP BJP Working Committee Meeting: राजधानी लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने साल 2014, 2017, 2022 में विपक्ष पर दबाव बनाए रखा. 2024 में जितना मत प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में था, 2017 और 2022 में जितना मत प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में था बीजेपी उतना वोट पाने में सफल रही. कई बार अति आत्मविश्वास के कारण हमें चोट भी पहुंची, जिस विपक्ष ने चुनाव से पहले हिम्मत हारकर बैठ गया था वो आज फिर उछल-कूद कर रहा था.
यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "याद कीजिए मुहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाया करती थीं. आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं लग रहा. ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पिपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे. आज कहा जाता है किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी. आज कहा जाता है सरकार नियम बनाएगी, त्योहार मनाने हैं तो नियमों के अंतर्गत मनाओ नहीं तो घर बैठ जाओ."
बुंदेलखंड को गुंडो से मुक्त कर दिया- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री का आदेश था सेवा ही संगठन है, कोरोना काल में बीजेपी का कार्यकर्ता जनता की सेवा कर रहा था. हमने बिना भेदभाव के विकास किया, 80 करोड़ लोगों को आज भी फ्री में राशन मिल रहा है. भारत पहला देश बना जिसने कभी किसी गरीब को भूख से नहीं मरने दिया. इस सबके बाद भी बीजेपी का कार्यकर्ता लगातार काम करता रहा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड प्रबंधन की नई अनोखी छाप भारत ने छोड़ी, बुंदेलखंड को गुंडो से मुक्त कर दिया.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की कल्पना भी नहीं होती थी, आज किसी भी राज्य से अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है. उन्होंने कहा कि राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को समाजवादियों ने कलंकित किया. प्रयागराज में राजू पाल और उमेश पाल की हत्या हो गई, बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हो गई. सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं के लिए चिल्ला-चिल्ला कर फातिहा पढ़ने वाले लोग, फिर से चुनौती देने की स्थिति में आए हैं.
विपक्ष को दोबारा उछल-कूद करने का अवसर का नहीं मिलेगा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में बीजेपी ने झंडा गाड़ा था. हम 10 के 10 उपचुनावों के लिए पहले से तैयारी करनी है. उत्तर प्रदेश पहले देश की छठी अर्थव्यवस्था थी, आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था है. जीत का ये सिलसिला 2014, 2017, 2019, 2022 और 2027 के लिए आज से हमें तैयारी करनी हैं.
विपक्ष को दोबारा उछल-कूद करने का अवसर अब नहीं मिल पाएगा.
ये नेता रहे बैठक में शामिल
बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, यूपी के समस्त 6 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और सभी मोर्चा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी और संजीव बाल्यान. बीजेपी सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे.