UP Election: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
UP Elections: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर ख़ुशी व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर पर साथ की तस्वीर भी शेयर की है.
![UP Election: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? CM Yogi adityanath reacted after Aparna Yadav joined BJP know what he said UP Election: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/bc257a449f557147b0743f9710494539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अपर्णा यादव का बीजेपी परिवार में स्वागत हैं.’’ मुख्यमंत्री ने अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी एक तस्वीर भी ट्वीट की.
सपा के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद थे. अपर्णा यादव कहा कि मैं बीजेपी की बहुत आभारी हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं.
लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ चुकी हैं अपर्णा यादव
बता दें कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.
पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)