Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने वोट डालने के बाद कहा- 'एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे'
Lok Sabha Election 7th Phase Voting: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह करीब 7 बजे गोरखपुर में वोट डाला है. उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वह सुबह करीब सात बजे वोट डालने के बाद मीडिया से बात की है. इस सीट पर गोरखपुर सीट पर बीजेपी के रवि किशन, समाजवादी पार्टी की काजल निषाद और बीएसपी के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है. सीएम योगी ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की है.
सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर जो समर्थन प्राप्त होता है उसे देखते हुए यह कह सकते हैं 4 जून को जब जनता जनार्दन का फैसला आएगा. देश के अंदर आप निर्भर और विकसित भारत के लिए विरासत और विकास गरीबों के प्रति संवेदना युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य जिन लोगों ने जिन पार्टियों जिन सरकारों ने काम किया है उसको पूरा आशीर्वाद प्राप्त होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. उत्तर प्रदेश में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा. सबका साथ सबका विकास के भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है. उन्हें विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिलेगा सातवें चरण में भी देश में उत्साह देखने को मिल रहा है.
UP Politics: BJP उम्मीदवार के घर में आग लगी, बहन और भांजे झुलसे, गृहस्थी का सारा सामान जला
विकसित भारत की संकल्पना साकार करने में दें योगदान- सीएम योगी
उन्होंने कहा कि मौसम बहुत सुहावना है और इस सुहावने मौसम में मतदाताओं से अपील करूंगा कि जाति-मजहब अब और धर्म से ऊपर उठकर अपने देश के भविष्य के लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में देश को दिया उसे साकार करने में योगदान दें.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि 2047 में भारत को दुनिया की विकसित श्रेणी में खड़ा करने के लिए जनता जनार्दन का आशीर्वाद बीजेपी को प्राप्त हो रहा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि 4 जून को फिर एक बार मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ आकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना को सरकार करेगी.