Exclusive: अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर सीएम योगी बोले- 'व्यक्ति एक बार पैदा होगा दो बार नहीं'
UP Politics: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की थी. इस मुलाकात पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की प्रतिक्रिया आई है.
![Exclusive: अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर सीएम योगी बोले- 'व्यक्ति एक बार पैदा होगा दो बार नहीं' CM Yogi Adityanath reaction meeting of Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and Azam Khan Watch Exclusive: अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर सीएम योगी बोले- 'व्यक्ति एक बार पैदा होगा दो बार नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/d3372d574f9c051a86f0a32d8098060a1711221001713899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Exclusive: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी मुलाकातों की वजह से राज्य में सियासी पारा हाई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान के बीच मुलाकात बीते कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है. सपा प्रमुख ने दिग्गज नेता से सीतापुर जेल में मुलाकात की है. इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में सीएम योगी से पत्रकार रोहित सावल ने सवाल पूछा कि अखिलेश यादव कल आजम खान से मिलकर आए हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि इस राजनीतिक परिवार पर झूठे मुकदमें किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में शायद ही ऐसा कोई उदाहरण मिले. इसपर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा, 'ये उनके कर्म ने उनको अपराधी बनाया होगा. इसमें सरकार कहां से कामने आ जाएगी.'
Congress Candidate List: कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे को दिया टिकट, देखें लिस्ट
जानें क्या दिया जवाब
सीएम योगी ने कहा, 'उन्होंने जो कहा इसपर लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया. उन मुकदमों पर न्यायालय ने उनको सजा दी है. इसमें सरकार सजा नहीं करती है. भारत की न्यायपालिका स्वातंत्र न्यायपालिका है. ये तो न्यायालय की अवमानना है. झूठे मुकदमें कहां से बना दिए गए. आप डकैती डालिए और कहिए कि ये तो मुझे झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है. आप इसको झूठा कैसे कह सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेंगे. एक व्यक्ति एकही बार पैदा होगा कोई दो बार पैदा नहीं होगा. आप हर बार नए नए सर्टिफिकेट जारी कर देंगे. कभी कहेंगे कि इस सन में पैदा हुए थे, कभी कहेंगे कि इस सन में पैदा हुए थे. आप अवसर के अनुसार पैदा ले लेंगे क्या. व्यक्ति तो एक ही बार पैदा होता है कोई बार-बार थोड़े पैदा होता है. आप गलत प्रमाण पत्र स्वंय प्रस्तुत कर रहे हैं.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप फर्जी तरीके से अपने प्रमाण पत्र को प्रस्तुत कर रहे हैं तो इसमें हमारी क्या गलती है. वो तो एक प्रमाणित डॉक्यूमेंट है. उसमें न्यायालय सजा कर रहे है उसमें सरकार सजा नहीं कर रही है. इसमें सरकार कहीं भी पार्टी नहीं है. इन सारे कारनामों में ये सभी लोग मिले हुए थे. ये जिस पीडीए की बात कर रहे हैं ये वही पीडीए है.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)