(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अयोध्या, काशी और मथुरा के सवाल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या (Ayodhya) और वाराणसी (Varanasi) के बाद अब मथुरा (Mathura) के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कई धार्मिक स्थलों का जिक्र किया है.
UP News: यूपी स्थित अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का काम करीब 70 फीसदी से ज्यादा पूरा हो गया है. जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इसकी काम की लगातार समीक्षा की जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी हर महीने खुद अयोध्या जा रहे हैं. दूसरी ओर वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वानाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के कॉरिडोर का दिसंबर 2021 में ही उद्घाटन हुआ था. इसके बाद अब मथुरा (Mathura) पर लोग चर्चा कर रहे हैं. इसपर सीएम योगी ने जवाब दिया है.
सीएम योगी ने कहा, "काशी में आप देख रहे हैं काशी विश्वनाथ धाम बन गया है. आज काशी पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद काशी का देश की संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं. मथुरा में बृज तीर्थ विकास परिषद विकास के कार्यक्रमों को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है. हम वहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए. उसके विकास के लिए सरकार सभी प्रकार के कार्यक्रम चला रही है."
UP Politics: अखिलेश यादव की चिंता बढ़ा देंगे यूपी में सर्वे के ये आंकड़े, बीजेपी के लिए थोड़ी राहत
इन धार्मिक स्थलों का किया जिक्र
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम विंन्ध्यवासिनी धाम में भी काम कर रहे हैं. हमलोग शुभ तीर्थ में भी काम कर रहे हैं. हमलोग नैमीषारण्य में भी काम कर रहे हैं. यूपी के अंदर बौद्ध परिपक्व में भी काम हो रहा है. महर्षि वाल्मीकि के लालापुर में भी काम हो रहा है. संत तुलसीदास जी के राजापुर में भी हमारे काम चल रहे हैं. ये सभी जगह विकास कार्य चल रहे हैं." उन्होंने कहा, "सभी काम अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहे हैं. हम जनभावनाओं को आस्था का सम्मान करते हुए इसे आगे बढ़ाएंगे."
सीएम योगी ने ये बातें एक निजी मीडिया चैनल के साथ बातचीत के दौरान कही है. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का काम तेज से हो रहा है. बीते दिनों ही नेपाल से राम मंदिर में मुर्ति निर्माण के लिए शालिग्राम से शिलाएं लाई गई हैं. जिन्हें राम मंदिर समिति को सौंप दिया गया है. राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मुर्ति को इन्हीं शिलाओं पर उकेरा जाएगा.