मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई
Uttar Pradesh में माफियाओं खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर CM Yogi Adityanath ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
![मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई CM Yogi adityanath reaction on bulldozer action in uttar pradesh after violence मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/20ec6e77cd875fab50a5ab1f30552ab7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में हिंसा और पत्थरबाजी के साथ-साथ माफियाओं खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने सोमवार को कहा है "बुलडोजर की कार्रवाई जारी रखी जाए." मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब प्रयागराज में जावेद पंप का घर गिराने के बाद से सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि- "बुलडोजर की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध है. यह कार्रवाई सतत जारी रखी जाए. प्रदेश में किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी."
सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई
बता दें बीते शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई हिंसा के बाद कानपुर, सहारनपुर और प्रयागराज में आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला. हालांकि विपक्ष ने इस पर सरकार को घेरा और कहा कि यह न्यायसंगत तरीका नहीं है. वहीं राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जिन निर्माणों को तोड़ा गया है, वह अवैध थे और पहले से इस पर कार्रवाई जारी थी.
दूसरी ओर यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन के खिलाफ मंगलवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी प्रयागराज में जावेद पंप के मकान बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की जा सकती है, जिस पर मंगलवार को ही सुनवाई के आसार हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)