UP News: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार (18 मार्च) को महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि महाकुम्भ से निकला अमृत हमारे संकल्पों की सिद्धि का बहुत ही मजबूत माध्यम बनेगा. वहीं सीएम योगी ने महाकुंभ पर दिए पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया है. 


सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न हुए एकता के महायज्ञ 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' के स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' के साथ ही 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का आत्मीय संदेश पूरी दुनिया को दिया है. 'आस्था' आजीविका का माध्यम हो सकती है, 'संस्कृति' राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने यह उदाहरण भी प्रस्तुत किया है. महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के आयोजन से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन और प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार!"


महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं- पीएम मोदी


लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश की एकता, संस्कृति और सामर्थ्य का जीवंत उदाहरण बताते हुए कहा कि इस आयोजन ने पूरे विश्व को भारत की ताकत दिखाई. पीएम मोदी ने कहा महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, 'एकता का अमृत' इसका बहुत पवित्र प्रसाद है.


पूरे विश्व ने महाकुम्भ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा मैं प्रयागराज महाकुम्भ को भी ऐसे ही एक अहम पड़ाव के रूप में देखता हूं, जिसमें जागृत होते हुए देश का प्रतिबिंब नजर आता है. आज भारत का युवा अपनी परंपरा, अपनी आस्था, अपनी श्रद्धा को गर्व के साथ अपना रहा है. लोकसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा-"पूरे विश्व ने महाकुम्भ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए हैं. मैं सरकार के, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं."


यूपी में बीजेपी नेता ने कहा- औरंगजेब और संभल के मुद्दों को उछालने की जगह विकास पर हो फोकस