Yogi Adityanath: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे के दौरान अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हैं. भारत में उनके आरक्षण से लेकर सिखों तक को लेकर दिए गए बयानों से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है और जमकर हमले कर रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि ये सिर्फ सियासी फायदे के लिए देश को बांट रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि "जाति के नाम पर लड़ाने वाले, समाज मे समाजिक न्याय के नाम पर सामाजिक वैमनस्यता पैदा करके, देश के दुश्मनों को प्रोत्साहित करने वाले लोग, गरीबी के दंश को क्या समझ पाएंगे उन्होंने कहा कि जिन्होंने शोषण अराजकता फैलाई, जिन्होंने गरीबी नही देखी हो, उनसे ये उम्मीद करना कि वो पीड़ा समझेंगे, भूल होगी.
राहुल गांधी के बयान पर निशाना
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर राजनीति स्वार्थ के लिए देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि इनके पास पीड़ा समझने की फुर्सत नही है, क्योंकि इनके अलग एजेंडे हैं, राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटना ही इनका एकमात्र ध्येय है. गरीब अशिक्षित रहेगा तो, इनकी वैमनस्यता चलती रहेगी. सरकारें पहले भी थी. लेकिन, श्रमिकों गरीबों के लिए कार्य क्यों न हो पाया.
लोकसभा चुनाव के बाद से ही राहुल गांधी जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर मुखर होकर बोल रहे हैं. वहीं अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने वर्जीनिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. लड़ाई इस बारे में है कि क्या...एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी... या फिर एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा. असल मायनों में लड़ाई इसी को लेकर है और सिर्फ इनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है.
मायावती का चौंकाने वाला खुलासा, अखिलेश ने फोन उठाना कर दिया था बंद, बताया- क्यों तोड़ा SP से गठबंधन?