Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में मंगलवार को भगदड़ की स्थिति बन गई थी. इसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण किया जा सका. अब इस मामले पर विरोधी दलों ने जुबानी हमला तेज कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आई है. 


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है.



Lok Sabha Election 2024: '4 जून को 12 बजे देश में एक पिक्चर रिलीज होगी, उसका नाम होगा एक थी BJP'- अखिलेश यादव


मुख्यमंत्री ने कही ये बात
अब सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन जब भी हुआ है अनर्थकारी हुआ है, यह देश के लिए खतरनाक है. आप देख रहे हैं कि कैसे भगदड़ मच रही है, आप सोचिए यह गुंडे अगर सत्ता में आते तो क्या करते? वहां कैसे मंच पर तोड़फोड़ हो रही है, कोई धक्का देकर अपने नेता को नीचे गिरा रहा है तो कोई खुद मंच पर काबिज हो जा रहा है, यह समाजवादी पार्टी का संस्कार हो गया है.


सीएम योगी ने इस घटना पर सुल्तानपुर में जनसभा के दौरान टिप्पणी की है. गौरतलब है कि सुल्तानपुर में छठवें चरण के दौरान वोटिंग होगी. इस चरण के दौरान राज्य की 14 सीटों पर चुनाव होगा. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. मेनका गांधी बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से जीत कर सांसद पहुंची थीं, जबकि वह 2009 में भी इसी सीट पर जीती थीं.