लखनऊ, वीरेश पाण्डेय: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में नगर विधायक डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जाति के साथ जोड़कर किसी व्यवस्था को देखना गलत है.


सर्किट हाउस में रविवार दोपहर जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने बेहद सख्त लहजे में सबको मर्यादा में रहने की नसीहत दी. सीएम योगी ने कहा कि मेरे लिए गोरखपुर की छवि और विकास किसी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है. पार्टी का अनुशासन तोड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी.


बैठक में मौजूद अन्य विधायकों जनप्रतिनिधियों ने भी नगर विधायक के बयान और व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई. पूरी बैठक के दौरान डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल सफाई की मुद्रा में नजर आए. बैठक से बाहर निकलने के बाद डॉ अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि ये विवाद नहीं संवाद है. इसके बाद राधा मोहन पत्रकारों से बचकर चुपचाप निकल गए.


गौरतलब है कि नगर विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल के जातिगत बयान का ऑडियो वायरल हुआ था इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और पार्टी ने भी अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.


यह भी पढ़ें:



इंजीनियर के तबादले पर विधायकों के बीच जमकर हुई खेमेबाजी, सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद बदले सुर


ग्रेटर नोएडा: कोरोना काल में कर रहे थे रेव पार्टी, 4 युवतियों समेत 11 विदेशी नागरिक गिरफ्तार