UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों नेहा सिंह राठौर के गाने 'यूपी में का बा' गाने का सीजन-2 काफी सुर्खियों में बना हुआ है. जिसे लेकर कानपुर ने लोक गायिका को नोटिस भी थमा दिया है. जिसके बाद से तमाम विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर हमलवार हैं, लेकिन नेहा राठौर के इस गाने का खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है. जिसके बाद सदन में मौजूद सदस्य जोर-जोर से हंसने लगे. सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में बोलते हुए अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया.
यूपी विधानसभा के बजट सत्र में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग कहते हैं कि 'उत्तर प्रदेश में का बा, आरे बाबा बा ना,' उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ नहीं करते हैं उससे भी परेशान है लोग, परेशानी तो हर व्यक्ति की समझी जा सकती है. इस पर सदन में जोर-जोर से ठहाके लगने लगते हैं. सीएम योगी के इस बयान के लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा गाने के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
जानें क्या है मामला
दरअसल पिछले दिनों नेहा राठौर का यूपी में का बा सीजन-2 गाना आया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस वीडियो में उन्होंने कानपुर में मां बेटी की जलकर हुई मौत घटना के मुद्दे को उठाया और इसके जरिेए बुलडोजर, कानपुर प्रशासन और यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की. इस गाने के बाद कानपुर पुलिस ने उन्होंने नोटिस दिया, जिसमें सात सवालों के तीन दिन में जवाब देने को कहा था.
नेहा राठौर को नोटिस मिलने के बाद सपा नेता अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी उनके समर्थन में खुलकर आ गई. सपा अध्यक्ष ने नेहा राठौर के गाने की तर्ज पर ट्वीट करते हुए योगी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें- Watch: रामचरितमानस पर अखिलेश यादव के सामने सीएम योगी ने दिया जवाब, बेबस सपा प्रमुख ने कहा- 'सदन में नहीं...'