Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जवाब दिया है. सीएम योगी ने इस घटना के पीछे साजिश की ओर इशारा किया है. इसके साथ ही इस पर हो रही राजनीति को दुखद बताया. सीएम योगी ने कहा कुछ लोग चोरी भी कर रहे हैं और सीनाजोरी भी कर रहे हैं, 


मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज घटना स्थल का दौरा किया. सीएम ने पीड़ितों से भी मुलाकात की और घायलों का हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच होगी. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इसकी जांच करेंगे. अगर कोई घटना घटित हुई है तो इसके पीछे किसकी साजिश है कौन इसके पीछे हैं. 


अखिलेश यादव को दिया जवाब
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग दुखद घटना में राजनीति कर रहे है. कुछ लोग चोरी भी और सीनाजोरी भी कर रहे है. इन सज्जन के संबध किसके साथ है ये जाँच का विषय हैं. सीएम योगी ने इस दौरान साजिश की आशंका जताई और कहा कि इस घटना के पीछे साजिश है. ये घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. 


उन्होंने कहा, इस तरह के कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था सेवादार ही संचालित करते हैं.  सेवादारों ने प्रारंभिक तौर पर मामले को दबाने की कोशिश की. हादसे के बाद सेवादार मौके से भाग गए. जबकि उन्हें व्यवस्था को सुदृढ़ करना चाहिए था. एडीजी ज़ोन ने रिपोर्ट दी है. इस हादसे की तह तक जाना जरूरी है. इस प्रकार की घटना केवल हादसा नहीं होता है. हादसे में लोग मरते गए और सेवादार वहां से भाग गए. 


दरअसल सपा अध्यक्ष ने इस हादसे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया था. अखिलेश यादव ने कहा कि ये सारी जिम्मेदारी प्रशासन की बनती है. उन्होंने इतने लोगों को रोका क्यों नहीं और अगर इतने लोग आ रहे थे तो इंतजाम क्यों नहीं किए गए. सरकार की वजह से जानें गई है. सरकार की वजह से एंबुलेंस नहीं मिली, ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, सरकार की वजह से दवाई नहीं मिली और सरकार की वजह से ही शवों को इस तरह ले जाया गया. ये पूरी सरकार की जिम्मेदारी है.


यूपी के पुजारियों और पुरोहितों को लेकर बड़ा फैसला, सीएम योगी ने की तोहफा देने की तैयारी