वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने घरों में कुकिंग गैस पहुंचाने के लिए जागरुकता कैंप लगाने को भी कहा. योगी ने कहा कि कुकिंग गैस सस्ती व सुरक्षित होती है.


"दोबारा ना हो सारनाथ जैसी वारदात"
सीएम योगी ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा कि सारनाथ जैसी वारदात दोबारा ना हो. उन्होंने पुलिस से मामले में कठोर कार्रवाई करने को कहा है. योगी ने साफ कहा कि अपराधियों से निपटने में किसी तरह का संकोच ना करें. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी की अपराधी या माफिया के साथ मिला हुआ पाया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके अलावा उन्होंने काशी में माफियाओं को लेकर चलाए जा रहे अभियान को जारी रखने को भी कहा.


चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सवर पर शुभारंभ कार्यक्रम
योगी ने कहा कि चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव शुभारंभ पर बहुत कार्यक्रम हुए हैं. उन्होंने कहा कि शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड से सलामी देने के कार्य हों. साथ ही योगी ने बाबा काशी विश्वनाथ को पुलिस बैंड की सलामी देने का भी सुझाव दिया. सीएम ने कहा कि ऐसे कार्यों से पुलिस की अच्छी छवि का संदेश जाता है.


वाराणसी में ना दिखे गड्ढे
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने रामनगर में गंगा किनारे समानांतर मार्ग और उससे घाटों पर कनेक्टिविटी के विकल्प तलाशने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काशी प्राचीन व आध्यात्मिक नगरी है. यहां विकास के साथ ऐसे पब्लिक सुविधा व ट्रांसपोर्ट के अच्छे कार्य के विकल्प बनाए जाएं. शहर के अंदर सड़कें तत्काल ठीक हों. कहीं सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखे.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी सतर्क, सीएम योगी ने जल शक्ति विभाग को किया अलर्ट


उत्तराखंड हादसा: अब तक 14 लोगों की मौत, लखीमपुर के 60 मजदूरों के लापता होने की आशंका