लखनऊः सीएम योगी ने की सरकारी योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को भी खास निर्देश दिए.
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और धान क्रय केन्द्रों के संचालन की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों का निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत एक सप्ताह में 05 लाख से अधिक आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराकर कम से कम 03 लाख आवेदनों पर ऋण दिया जाए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक जनपद और नगर निकाय के लिए टारगेट निर्धारित किया जाए. बैंकों की ओर से भी प्रत्येक ब्रांच को योजना के तहत टारगेट दिए जाएं.
काम में सहयोग की अपील इसके अलावा सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित विभिन्न बैंकों के मुख्य महाप्रबन्धकों से इस काम में पूरा सहयोग देने की अपील की. बता दें कि प्रधानमंत्री आगामी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
लाभार्थियों को मिलें कार्ड वहीं सीएम योगी ने कहा कि अभियान चलाकर आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए और उन्हें दिए जाएं. साथ ही सीएम ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, किसान को परेशानी होने पर जिलाधिकारी की पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबादः 7 महीनों बाद खुले स्कूल, जानिए रियलिटी चेक में क्या मिला यूपीः इंचौली में जलती चिता पर गिरी श्मशान घाट की छत, मलबे से निकालनी पड़ी लाश