CM Yogi in Varanasi:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी काल भैरव मंदिर (Kaal Bhairav ​​Temple) पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा काल भैरव का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) पहुंचर बाबा विश्वनाथ की पूजा और अर्चना की. बताया जाता है कि इसके बाद वे राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना हो जाएंगे. 


तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे वाराणसी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी आगमन की तैयारियों की समीक्षा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 1450 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


पैकिंग हाउस का भी किया निरीक्षण 


मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे. वहां से वे करखियांव में मंडी परिषद की ओर से निर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस का भी निरीक्षण करने पहुंचे. 15.78 करोड़ रुपये की लागत से बने इंटीग्रेटेड पैक हाउस में फलों और सब्जियों की धुलाई के साथ-साथ ग्रेडिंग का काम किया जाएगा. एकीकृत पैक हाउस से वाराणसी और आस-पास के जिलों के किसानों को अत्यधिक लाभ होने की संभावना है, क्योंकि इससे उनके कृषि उत्पादों के निर्यात की भी सुविधा होगी. 


NCR की तर्ज पर विकसित होगा वाराणसी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों को राज्यकीय राजधानी क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मंजूरी देने के 6 महीने बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को दो हफ्ते में एक और नई योजना तैयार करने के लिए कहा है. इसके साथ ही इसके लिए विस्तृत कार्य योजना भी बनाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य आवास विभाग के अधिकारियों को प्रारंभिक अध्ययन करने और एनसीआर की तर्ज पर भदोही, गाजीपुर, बलिया और चंदौली के सीमावर्ती जिलों के साथ वाराणसी जिले को जोड़ने के लिए एक एकीकृत विकास योजना तैयार करने के लिए कहा है.