UP Lok Sabha Chunav 2024: मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी सारे समीकरण साध रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी जसवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किया और जनता से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. वहीं बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड से पहले मैनपुरी बुलडोजर की धमक दिखी. सीएम योगी के रोड शो से पहले जब कई बुलडोजर की रैली एक साथ निकाली गई तो देखने वाले भी हैरान रह गए.
मैनपुरी में लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब करीब 50 संख्या में बुलडोजर एक साथ रैली निकाली गई. सीएम योगी के रोड शो से पहले युवाओं ने शहर में बुलडोजर रैली निकाली. सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर कई और चौराहे पर बुलडोजर खड़े नजर आए. मुख्यमंत्री योगी के मैनपुरी पहुंचने पर बुलडोजर पर खड़े युवाओं ने पुष्पवर्षा की और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए.
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो
सूबे मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मैनपुरी में चुनावी सभा और रोड शो करने पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने यहां बीजेपी प्रत्याशी जसवीर को जिताने की अपील जनता से की. मैनपुरी में रोड शो के सहारे सीएम योगी ने जाति समीकरण साधने का प्रयास किया. मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से वर्तमान सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने मैनपुरी में जीत हासिल की. इससे पहले वह कन्नौज से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं.
आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है. मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर हथकंडे अपना रही हैं. मैनपुरी सीट पर किस पार्टी का कब्जा होगा ये तो चुनाव नतीजों के बाद पता चलेगा लेकिन चुनाव से पहले मैनपुरी में सियासी चहल कदमी तेज होती जा रही है.