UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानून- व्यवस्था को लेकर राज्य की पिछली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति ने ही सुनिश्चित किया कि अपराधी राज्य से भागे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वालों पर तंज कसते हुए उन्हें "असंतुष्ट आत्मा" कहा, जिनकी मांगें कभी पूरी नहीं की जा सकतीं.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने राज्य की धारणा बदल दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की आलोचना को भी खारिज करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने लोगों की भलाई के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं.


2017 के बाद से अपराधी राज्य छोड़कर जा रहे हैं


मुख्यमंत्री ने कहा कि, “2017 से पहले, उत्तर प्रदेश के कैराना जैसे कुछ इलाकों के व्यापारियों और लोगों को अन्य जगहों पर पलायन करना पड़ता था लेकिन 2017 के बाद से अपराधी राज्य छोड़कर जा रहे हैं, जनता नहीं. यह बुनियादी अंतर है.” सीएम ने कहा, "आज माफियाओं की संपत्तियां बुलडोजर से तबाह हो रही हैं, और राज्य की महिलाओं को भी सुरक्षित माहौल मिला है.”


भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं कतराती यूपी सरकार- सीएम योगी


वहीं अपराधियों को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारी सरकार के लिए अपराधी एक अपराधी है. हमने कभी भी जाति या धर्म के आधार पर किसी को चुनिंदा तरीके से निशाना नहीं बनाया. हम भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कभी नहीं कतराते हैं. यह हमारी सरकार है जिसने गरीबों के लिए आवास योजना बनाने के लिए प्रयागराज में एक माफिया से 100 एकड़ से अधिक भूमि मुक्त की है.”


यूपी में बीजेपी सरकार ने बदली धारणा


सीएम ने आगे कहा कि, “भाजपा सरकार ने देश की नजर में राज्य की धारणा को बदल दिया है. पहले ये धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज है, राज्य में कोई विकास या सुरक्षा नहीं है और राज्य में कोई विकास कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ सकता है, लेकिन आज हमने उस धारणा को बदल दिया."


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अब बुनियादी ढांचे के विकास, महिला सुरक्षा, किसान सहायता, सुशासन और हर व्यक्ति को लाभ सुनिश्चित करने के मामले में उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक है."


यूपी में बीजेपी सरकार में बेरोजगारी दर घटी- सीएम योगी


वहीं युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब सपा सत्ता में थी तब राज्य की बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत थी और अब घटकर 4.9 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने कहा, "हमने 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी, 1.61 करोड़ युवाओं को निजी नौकरी और नौकरियों में सहायता मिली. उन्होंने कहा, "केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की तुलना में यूपी रोजगार के मामले में बेहतर स्थिति में है, हालांकि मैं मानता हूं कि अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है."


अयोध्या आस्था का केंद्र है राजनीति का नहीं- सीएम योगी


वहीं अयोध्या से आगामी विधानसभआ चुनाव नहीं लड़ने के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि यह पार्टी द्वारा लिया गया निर्णय था. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अयोध्या आस्था का केंद्र है, राजनीति का नहीं. मैंने यह फैसला पार्टी पर छोड़ दिया था कि मुझे कहां से मैदान में उतारा जाए.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें-


UP News: चार कारोबारियों पर IT का छापा, 3 करोड़ बरामद, हवाला का शक, चुनावी कनेक्शन की हो रही जांच


UP Election 2022: अखिलेश के सामने गठबंधन के गुलदस्ते को बचाए रखने की जिम्मेदारी, कहीं सहयोगी ही ना बन जाएं राह का रोड़ा