कोरोना काल में दवाओं का हो बैकअप, बनाई रखी जाए ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था: सीएम योगी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य पूरी तेजी से संचालित किए जाने की बात कही है. उन्हेंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनाई रखी जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के उपचार की सभी आवश्यक दवाओं की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में औषधियों और ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनाई रखी जाए.
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का रखा जाए ध्यान सीएम योगी ने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी तेजी से संचालित किया जाए, इसके लिए सर्विलान्स टीम की व्यवस्था को और मजबूत बनाएं. लखनऊ और कानपुर नगर में उपचार व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने के निर्देश भी सीएम ने दिए. सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज जिला लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए. इसके अलवा उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जिला कानपुर नगर की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करें.
जनता को उचित मूल्य पर मिलें सब्जियां सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थानों में और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को जिला चिकित्सालयों में समीक्षा कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने जनता को उचित मूल्य पर सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश भी दिए.
जमाखोरी करने वालों के खिलाफ की जाए कार्रवाई सीएम योगी आदित्यनाथ ने आलू, प्याज, टमाटर की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी दिए. इसके अलवा उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रदान करने की कार्य योजना भी बनाई जाए.
यह भी पढ़ें: