Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में खतरनाक खेल खेलने जा रही है, उन्हें शासन का अधिकार नहीं', बोले- सीएम योगी
Lok Sabha Elections 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा ये जब यूपी से बाहर होते हैं तो यूपी की निंदा करते हैं और विदेशों में भारत की निंदा करते हैं.
![Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में खतरनाक खेल खेलने जा रही है, उन्हें शासन का अधिकार नहीं', बोले- सीएम योगी cm Yogi Adityanath said Congress is going to play a dangerous game in country Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में खतरनाक खेल खेलने जा रही है, उन्हें शासन का अधिकार नहीं', बोले- सीएम योगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/af136ec1f6f1f8060b24d741a97d99d61715496654899899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज रायबरेली पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा की और उनके लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस देश में ख़तरनाक खेल खेलने जा रही है. इन्हें देश पर शासन करने का अधिकार नहीं है.
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस कह रही है हम गौ हत्या की छूट दे देंगे क्या आप ऐसा होने देंगे क्या? राम जन्मभूमि का जो पुण्य हो वो पाप में बदल जाएगा. इस पाप को मत होने देना. इसलिए मैं आपसे कहने आया है कि कांग्रेस के पाप में मत पड़ना, कांग्रेस अब ख़तरनाक खेल खेलने जा रहा है. उन्हें देश में शासन करने का अधिकार नहीं है.'
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा, 'देश ने पहले ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ये भी तय है चौथे चरण में भी एक ही लहर है मोदी लहर है जो सुनामी बनते दिख रहे हैं. अबकी बार 400 पार अभियान के साथ रायबरेली को भी इससे मुक्त होकर भाजपा के कमल को विकास के लिए खिलाना चाहिए.'
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर हिन्दुओं की निंदा करने का आरोप लगाया और कहा कि 'राहुल गांधी जब उत्तर प्रदेश के बाहर होते है तो यूपी की निंदा करते हैं. भारत के बाहर होते हैं भारत की निंदा करते हैं. 2010 में जब यूपीए की सरकार थी तब इन्होंने अमेरिका के अधिकारी से कहा था कि मुझए भारत के अंदर आईएसआईएस से डर नहीं है. मुस्लिम कट्टरपंथियों से डर नहीं. आतंकियों से डर नहीं है, मुझे तो भारत के अंदर से हिन्दुओं से डर है. ये व्यक्ति हिन्दुओं को बदनाम करते हैं और हिन्दुओं से ही वोट माँगेंगे. ये लोग जाति के नाम पर पहले आपको लड़ाएंगे और फिर जाति के नाम पर लड़ाने के बाद आपके आरक्षण को मुस्लिमों को बंदरबांट करने का काम करेंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. साल 2004 सोनिया गांधी लगातार यहां चुनाव जीतती आ रही हैं. इस बार वो राजस्थान से राज्यसभा चली गईं, जिसके बाद राहुल गांधी अपनी मां की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने यहां से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)