CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे पर पहुंचे और उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीवन में खेल-कूद के महत्व पर जोर दिया. सीएम योगी ने कहा कि स्वस्थ होने के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है.
सीएम योगी ने गोरखपुर में 10.43 करोड़ की लागत से भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज, सहजनवा में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक्स ट्रैक, दर्शक दीर्घा और ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में कहा, 'जीवन में धर्म के साधन तभी पूरे हो सकते हैं जब शरीर स्वस्थ होगा. कोई बीमार व्यक्ति किसी साधन को पूरा नहीं कर सकता. उसके लिए स्वस्थ होना जरूरी है. स्वस्थ होने के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.' सीएम योगी ने सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य का उल्लेख करते हुए कहा, 'कोई अगर सहजनवा सात साल के बाद आया होगा तो वह सहजनवा को पहचान नहीं पाएगा. सहजनवा में अब फ्लाइओवर है, यह फोर लेन से जुड़ा चुका है, यहां अटल आवासीय विद्यालय खुलने वाला है.'
हम हर गांव में देंगे खेल का मैदान- सीएम योगी
खेल के महत्व पर सीएम योगी ने आगे कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए 'खेलो इंडिया खेलो' का नारा दिया था जो कि हकीकत बन चुका है. आज भारत का युवा ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल लेकर आता है. यूपी का युवा भी नैशनल और इंटरनैशल जिस भी टूर्नामेंट में जाता है पहले की तुलना ज्यादा मेडल लेकर आता है. हमारी सरकार ने तय किया है कि हर गांव में खेल का मौदान जरूर देंगे. युवा कल्याण और बेसिक शिक्षा विभाग इस काम को बढ़ा रहा है.'
ये भी पढ़ें-