UP News: यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने उठाया एक और कदम, किया ये बड़ा एलान
UP News: सीएम योगी ने एलान किया कि सरकार अगले साल तक हर गांव पंचायत को खेल किट मुहैया कराएगी. वहीं प्रखंडों में मिनी स्टेडियम, जिलों में स्टेडियम, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग ओपन जिम बनेंगे.
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार लगातार खेलों (Sports) को बढ़ावा देने के लिए के काम कर रही है. इसी कड़ी में अब सीएम योगी ने एक और कदम उठाया है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अगले साल तक प्रत्येक ग्राम पंचायत को खेल ‘किट’ उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही उन्होंने मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) और महिला पुरुषों के लिए जिम बनवाने को लेकर भी बड़ा एलान किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल ‘किट’ वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अगले साल तक हर गांव पंचायत को खेल किट मुहैया कराएगी, इसके साथ ही प्रखंडों में मिनी स्टेडियम और जिलों में स्टेडियम, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग ओपन जिम के साथ ही 30,000 गांवों में खेल के मैदान बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. ताकि युवाओं में खेलों को और बढ़ावा मिल सके.
सीएम योगी ने स्वच्छता पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सफाई पर भी जोर दिया. उन्होंने युवक मंगल दल और महिला मंगल दल से गांवों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इस मिशन की अगुवाई करने और इन्हें सौहार्द केंद्रों में परिवर्तित करने की अपील की. उन्होने कहा कि युवा और महिलाओं के मंगल दल भारत की समृद्धि के आधार हैं जो आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन’ को जमीन पर उतार सकते हैं.
महिलाओं और युवाओं की दी सलाह
इस कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं और महिलाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने को कहा और अपने आसपास अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचित करने की सलाह दी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन छह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को नियुक्त पत्र भी प्रदान किए जिन्हें प्रति माह 1.5 लाख रुपये मानदेय पर कोच बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023: हिंदुत्व की राह पर सीएम धामी, नवरात्रि को लेकर किया बड़ा एलान, इतना फंड जारी