Yogi Adityanath in Kasganj: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को लेकर बड़ा एलान किया है. कासगंज के पटियाली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामजन्मभूमि की तरफ जाने वाले सबसे प्रमुख चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर होना चाहिए. इस तरह से हम उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा इस मंच से योगी ने विरोधियों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई. 


लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में चौराहा


शुक्रवार को पटियाली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी जनसभा आयोजित की गई थी, सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से पहले जनता को संबोधित किया. जहां उन्होंने अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर चौराहा के नाम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अयोध्या मे राम जन्मभूमि की तरफ जाने वाले एक प्रमुख चौराहे का नाम भी भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होना चाहिए. ये हमारा संकल्प है. हम इस रूप में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 



पीएम मोदी ने भी की तारीफ


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीएम योगी के इस प्रस्ताव की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने इसके लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी और कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो और जो श्रीराम की भक्त हों. अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा. ये भारत की एकता है. मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.


सपा पर बरसे योगी आदित्यनाथ


पटियाली की सभा में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को भी जमकर खरी खोटी सुनाई. समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने बिना किसी सामाजिक भेदभाव के सभी समाज के लोगों के लिए काम किया है. सपा के कार्यकाल में महिलाओं की सुरक्षा और मर्यादा तार-तार होती रहती थी लेकिन बीजेपी की सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं. 2.16 करोड़ घरों में शौचालय बनवाने का काम किया गया है. डबल इंजन की सरकार के हाथ में विकास की छड़ी होती हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: मुख्तार अंसारी का कैसा रहा है सियासी सफर, आखिर हर बार क्यों जीत जाते हैं बाहुबली?