Independence Day 2023 Special: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज अपने आवास पर झंडारोहण करने के साथ ही विधानसभा पर भी तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने स्वाधीनता दिवस की पूरे उत्तर प्रदेश वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अमृत काल की बेला में देश की आजादी का यह महोत्सव हम सभी प्रदेशवासियों को एक नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दे रहा है. इसके साथ ही अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने देश के वीर सपूतों को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सरकार के गृह सचिव संजय प्रसाद, अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, रहीस सिंह और मृत्युंजय कुमार मौजूद रहे.


विधानसभा भवन में तिरंगा फहराए जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में भारत माता के उन वीर सपूतों को नमन किया जिन्होंने देश के लिए खुद को न्योछावर कर दिया. सीएम योगी ने उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान कर दिया. इस दौरान उन्होंने मेजर अशोक कुमार सिंह, कर्नल भरत सिंह, मेजर अरुण कुमार पांडेय, हवलदार कुंवर सिंह (मरणोपरांत) उनके पुत्र नरेंद्र सिंह, नायक राजा सिंह (मरणोपरांत) की पत्नी श्रीमती राजेश्वरी, लेफ्टिनेंट अमित महिंद्रा के पिता, कर्नल मनिंद्र नाथ राय (मरणोपरांत) की पत्नी प्रियंका राय, लेफ्टिनेंट हरी सिंह बिष्ट (मरणोपरांत) की माता शांति बिष्ट, ब्रिगेडियर अली उस्मान (मरणोपरांत) की मां श्रीमती रेहाना, शहीद मुताली (मरणोपरांत) के भतीजे कमलेश कुमार को सम्मानित किया.


हजारों वर्ष पुरानी परंपरा पर गर्व: सीएम योगी


सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हम सब नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है, हमने धरती को मां के रूप में माना है. हजारों वर्ष की पुरानी परंपरा पर हम गौरव महसूस करते हैं. जी20 का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज जी20 की अगुवाई भारत कर रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में G20 के 11 इवेंट हो रहे हैं.


6 वर्षो में जीडीपी दोगुनी: सीएम योगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोग उत्तर प्रदेश में आना नहीं चाहते थे, आज उसी उत्तर प्रदेश में 36 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार से जोड़ा जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रमुख धर्म स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है और उत्तर प्रदेश लगातार इस ओर आगे बढ़ता दिख रहा है. उन्होंने कहा की 6 वर्षो में हमने उत्तर प्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की है.


वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि 


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस खास मौके पर स्वतंत्रता का अर्थ समझाते हुए कहा कि 'अधिकार के साथ-साथ अगर हमें कर्तव्यों का बोध भी हो तो स्वाभाविक रूप से अधिकार और कर्तव्य का यह समन्वय भारत की समृद्धि के लिए भारत को दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में विकसित करने के लिए योगदान दे पाएगा.'


यह भी पढ़ेंः 


UP Politics: 'चुनाव आयोग को कंट्रोल में लेना चाहते हैं बीजेपी और RSS', लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का आरोप