CM Yogi Adityanath on Population Control: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि, समाज में असमानता का मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिये जनसंख्या नियंत्रण पहली शर्त है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये कहा कि, विश्व जनसंख्या दिवस पर हमे प्रण लेना चाहिये कि बढ़ती जनसंख्या से समस्याएं बढ़ रही हैं और हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है.
जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा
आपको बता दें कि, यूपी की बीजेपी सरकार जनसंख्या नीति 2021-30 की आज घोषणा करने वाली है. इसके अलावा सरकार यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का मन बना चुकी है. इसके लिये हाल ही में सीएम ने प्रजेंटेशन भी देखा था. इस कानून का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है. इस ड्राफ्ट कई बातें प्रस्तावित हैं. कानून में सरकार की तरफ से कई सुविधाएं देने की भी बात कही गई है. दो बच्चों की नीति पर सरकार ने प्रस्ताव तैयार किये हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले हो सकता है बड़ा ऐलान
जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता से लेकर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और हेल्थ क्लब बनाने पर ज़ोर होगा. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इससे राजनीतिक पारा भी बढ़ सकता है. सीएम आदित्यनाथ ने दो टूक कह दिया है कि उनकी सरकार यूपी में जल्द ही जनसंख्या नीति लागू करने वाली है.
ये भी पढ़ें.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP का शानदार प्रदर्शन, सीएम योगी ने कहा-संगठन और सरकार का टीम वर्क