Loudspeaker Row: उत्तर प्रदेश में धर्म स्थल से लाउडस्पीकर हटाने काम लगातार जारी है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को उतारे गए लाउडस्पीकर को स्कूलों में प्रार्थना सभा में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि धर्म स्थल से लाउडस्पीकर की आवाज़ उसके दायरे से बाहर नहीं जानी चाहिए. जो लाउडस्पीकर उतारे गए हैं, अगर उन्हें स्कूलों में प्रार्थना सभा में इस्तेमाल किया जाए तो अच्छा काम होगा. स्कूलों में इसका बेहतर इस्तेमाल हो सकता है.
सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात
सीएम योगी ने आगे कहा, 'काफी बड़े पैमाने पर जो धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए हैं उसकी सरहाना हुई है. हम सुनिश्चत करें कि धर्मस्थलों से जो लाउडस्पीकर उतर चुके हैं, वह दोबारा नहीं लगने चाहिए. हर ज़िलें में ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इस बात को सुनिश्चित करें.'
धर्मस्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर नहीं लगने चाहिए
सीएम योगी ने कहा है कि अगर दोबारा धर्मस्थल से लाउडस्पीकर की आवाज आई तो थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से जवाब लेंगे. उन्होंने कहा, 'इस बार प्रदेश में सड़कों पर अलविदा की नमाज नहीं हुआ. हम सुनिश्चित करेंगे कि बंद सड़कें आने वाले समय में भी अव्यवस्था का कारण न बनें. सड़कें खुली होनी चाहिए। सामान्य लोगों के आवागमन के लिए पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.'
सीएम ने कहा, 'माफिया प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को किसी भी ठेका-पट्टे के साथ मत जुड़ने दीजिए. एक भी माफिया जुड़ेगा तो उसका पूरा गैंग वहां पर अनैतिक और अवैध गतिविधियों का अड्डा बना देगा. हर एक माफिया की कमर तोड़ डालिए.'
25 अप्रैल को शुरू हुआ था अभियान
प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को हटाने और अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को तय सीमा तक सीमित करने का अभियान पिछली 25 अप्रैल को शुरू हुआ था. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था, 'यह सुनिश्चित किया जाए कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं. योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर ही सीमित होने चाहिए, किसी भी पर्व-त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए और इन आयोजनों से सामान्य नागरिकों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें-
Ballia Paper Leak: पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, अब तक 52 गिरफ्तार
UP News: यूपी में नए मदरसों को नहीं मिलेगी सरकारी ग्रांट, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला