लखनऊ. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दावा किया कि प्रदेश में पहले की तरह एक भी संगठित अपराधी आजादी से नहीं घूम रहा है. योगी ने कहा कि साल 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक मुठभेड़ों में 125 अपराधी मारे गए, जबकि 2,607 घायल हुए. लखनऊ में पुलिस स्मारक दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के विभिन्न पुलिस विभागों, जैसे- यूपी आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की सराहना की. योगी ने दावा किया कि अप्रैल 2017 के बाद से राज्य में कोई आतंकवादी संबंधित घटना नहीं हुई थी. क्योंकि किसी भी आतंकवादी संगठन को यूपी में पैर रखने की इजाजत नहीं थी.
शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
वर्ष 2019-20 में ड्यूटी के दौरान मारे गए 9 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए योगी ने उनके परिवारों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा उनके कल्याण और सुविधा के लिए हर कदम उठाने के लिए उत्सुक रही है और ऐसा करना जारी रखेगी.
योगी ने आगे कहा कि पिछले साल राज्य के ड्यूटी पर मारे जाने वाले 122 पुलिस, केंद्रीय और अर्धसैनिक बलों के जवानों और राज्य से सेना के जवानों के परिवारों को 26.95 करोड़ रुपये दिए गए. इसमें कानपुर के बिकरू गांव में एक पुलिस ऑपरेशन में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये शामिल हैं. इस घटना में डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: