लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बदइंतजामी के आरोपों पर उन्होंने सरकार का पक्ष रखा. सीएम ने कहा कि, महामारी में सारे संसाधन कम हो जाते हैं. लोगों की लापरवाही की वजह से हालात खराब हुए. ऑक्सीजन, बेड व इंजेक्शन की कमी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं थी उन्होंने भी इसे बुक कर लिया. जिन्हें बेड की जरूरत नहीं थी, वो भी अस्तपाल में बेड बुक करा रहे थे, इसलिए दिक्कत हुई.
सीएम योगी ने एक घटना का जिक्र किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Indian Express E Adda के साथ इंटरव्यू में एक घटना का जिक्र करते हुये कहा कि, इंजेक्शन की कमी को लेकर खूब बता कही गई. सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना काल के दौरान एक मेडिकल स्टोर के बाहर भीड़ लगी हुई थी. इसी दौरान एक रिपोर्टर ने एक शख्स से पूछा कि, आप यहां क्यों खड़े हैं, इसके अलावा रिपोर्टर ने ये भी पूछा कि, क्या आपको कोई बीमारी है? तब उस शख्स ने बताया कि, उसे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वो एडवांस में इंजेक्शन लेकर रखना चाहता है.
जिनको नहीं थी जरूरत वे भी इंतजाम कर रहे थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू देते हुये कहा कि, कई लोगों ने आगे की तैयारी करते हुए इन सबकी व्यवस्था में लग गये जिसकी वजह से ये समस्या खड़ी हो गई. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर भी यही स्थिति रही. कई लोगों को जरूरत भी नहीं थी, फिर भी सिलेंडर के लिये वे इंतजाम करते दिखे.
भांतिया फैलाई गईं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलवाई. हमने कई जगह ऑक्सीजन प्लांट त्वरित चालू करवाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां फैलाई गईं. गंगा में लाशों को लेकर झूठ बोला गया. लेकिन जब लोगों ने खुद इसे परंपरा का हिस्सा बताया तो सबके मुंह बंद हुए.
ये भी पढ़ें.
राजद्रोह के मुकदमों पर योगी आदित्यनाथ बोले- जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता