9 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे PM मोदी, यूपी के 2 करोड़ 30 लाख किसान शामिल: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे, जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं.
अयोध्या: नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री देश के 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ रुपये देंगे. जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं.
किसानों की आमदनी दोगुनी करने का संकल्प अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में किसान मेले का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए आज अयोध्या में लगभग 90 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम एक साथ हो रहा है.
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री देश के 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के 18 हज़ार करोड़ देंगे, जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://t.co/cQxLmO4gmM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
एमएसपी खत्म नहीं होगी अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के किसान भाइयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है. यही कारण है कि बड़े-बड़े किसान सम्मेलनों के माध्यम से किसान भाई पूरी तरह से प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह करके जिन लोगों का ये कहना है कि कृषि कानून लागू होने के बाद एमएसपी समाप्त हो जाएगी, मंडी समितियां समाप्त हो जाएंगी, उन्हें मैं बता दूं कि न एमएसपी खत्म होगी और न मंडी समितियां समाप्त होंगी. मंडियां भी अपना काम करेंगी और मंडी के बाहर किसान भाइयों को अगर उनकी उपज का अधिक दाम मिलता है, तो बिना टैक्स दिए वो अपनी उपज को वहां ले जाकर बेच सकते हैं. ये अधिकार प्रधानमंत्री ने किसान भाइयों को दिया है.
किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगी बीजेपी बता दें कि, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसार उस दिन प्रदेश में सभी संगठनात्मक मंडलों समेत 2500 से अधिक स्थानों पर किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: