CM Yogi Adityanath News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ दौरे पर हैं जहां से उन्होंने 34 हज़ार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं सौग़ात की और आजमगढ़ समेत प्रदेश के पांच एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे. सीएम योगी ने तमाम योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम सब जानते हैं कि आज से दस साल पहले आजमगढ़ की पहचान क्या थी. जिस आजमगढ़ को पिछली सरकारों के कारण अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया गया था, आज प्रधानमंत्री जी उसी आजमगढ़ में आकर पैसों की बौछार कर रहे हैं.


सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को कहा धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री आज यहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं. आजमगढ़ को पिछले दस वर्ष के अंदर न केवल सुरक्षा वातावरण देने के लिए, बल्कि विकास व बेहतर इंफ़्रास्ट्रक्चर से जोड़ने के लिए बल्कि आजमगढ़ को लोक कल्याणकारी और विभिन्न परियोजनाओं के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दौरान आजमगढ़ का ज़िक्र करते हुए पुरानी सरकारों पर हमला किया. पीएम ने कहा, आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है. 


जिस आजमगढ़ को अब तक देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था आज वो आजमगढ़ देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है. आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. 


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है. एक समय था जब दिल्ली में कार्यक्रम होता था तो देश की अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे लेकिन आद आजमगढ़ से कार्यक्रम हो रहा है देश के अलग-अलग जगह यहां से जुड़ रही हैं. 


Lok Sabha Chunav: क्या अमनमणि त्रिपाठी महाराजगंज में लगा पाएंगे कांग्रेस का बेड़ा पार? जानें- क्या है सियासी समीकरण