सीएम योगी ने कही बड़ी बात, बोले- पिछली सरकारों ने साजिश के तहत बेच दीं 21 चीनी मिलें
गन्ना किसानों को चीनी मिल की सौगात देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने साजिश के तहत 21 चीनी मिलें बेचीं. जब हमारी सरकार बनी तो हमने पिपराइच और मुंडेरवा में नई चीनी मिलें खोलीं.
![सीएम योगी ने कही बड़ी बात, बोले- पिछली सरकारों ने साजिश के तहत बेच दीं 21 चीनी मिलें CM Yogi Adityanath said Previous governments sold 21 sugar mills as part of a conspiracy सीएम योगी ने कही बड़ी बात, बोले- पिछली सरकारों ने साजिश के तहत बेच दीं 21 चीनी मिलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09164705/cm-yogi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिल की सौगात दी है. नए पेराई सत्र में इन दोनों मिलों से चीनी का उत्पादन शुरू हो रहा है. पूर्वांचल के गन्ना किसानों के लिए इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है. सीएम योगी पहले बस्ती के मुंडेरवा स्थित चीनी मिल पहुंचे. यहां उन्होंने सल्फरलेस प्लांट का लोकार्पण किया. इसके बाद सीएम योगी ने गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल में सल्फरलेस प्लांट की शुरुआत की. अत्याधुनिक प्लांट लगाने में 25-25 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस दौरान प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे.
पिछली सरकारों ने साजिश के तहत 21 चीनी मिलें बेचीं गन्ना किसानों को चीनी मिल की सौगात देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने साजिश के तहत 21 चीनी मिलें बेचीं. जब हमारी सरकार बनी तो हमने पिपराइच और मुंडेरवा में नई चीनी मिलें खोलीं. नई मिलों में चार गुना अधिक गन्ने से चीनी का उत्पादन होगा.
Previous governments sold 21 sugar mills as part of a conspiracy. When our govt was formed we opened new sugar mills in Pipraich & Munderva. Four times more sugarcane was processed at new mills: CM Yogi Adityanath at inauguration of sulphur-less plant of sugar mill in Pipraich pic.twitter.com/eX96xGLLw1
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2020
गन्ना किसानों को लाभ होगा बता दें कि, सल्फरलेस चीनी के उत्पादन से किसानों को बड़ा फायदा होगा. सल्फरलेस चीनी सामान्य चीनी के मुकाबले डेढ़ से दो रुपये ज्यादा मूल्य पर बिकेगी. प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सल्फरलेस चीनी के उत्पादन से गन्ना किसानों को लाभ तो मिलेगा ही, इसके साथ ही 10 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. सल्फरलेस चीनी के उत्पादन से पूर्वांचल की चीनी की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:
यूपी: माता-पिता की संपत्ति हड़पने वालों को मिलेगी सख्त सजा, नया प्रस्ताव लाने की तैयारी में योगी सरकार
यूपी: तबलीगी जमात के सदस्य पर हत्या की कोशिश की धारा, HC ने कहा- 'ये कानून की शक्ति का दुरुपयोग'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)