CM Yogi On Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विधानसभा चुनावों के प्रचार में जुटे हुए हैं. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में वे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी इन दिनों मध्य प्रदेश में धुआंधार चुनावी सभाएं कर करे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. 


"बुरी तरह हार रही है कांग्रेस" 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पन्ना के अजयगढ़ में आयोजित जनसभा में कहा, "मुझे कल एक चित्र देखकर संतुष्टि हुई कि राहुल गांधी केदारनाथ की यात्रा पर गए हैं. उन्हें पहले से विश्वास हो गया है कि विधानसभा के सेमीफाइनल में कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है, इसलिए मैदान छोड़कर भाग चुके हैं."


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के समय उत्तराखंड में त्रासदी आई थी. केदारनाथ पूरी तरह तहस-नहस हो गया था. कांग्रेस की सरकार में लोग कई दिनों तक परेशान थे, लेकिन कांग्रेस ने किसी की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार से कहा था कि मुझे सेवा का अवसर दीजिये लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी को जैसे अवसर मिला उत्तराखंड और केंद्र सरकार, दोनों ने मिलकर आज केदारनाथ को भव्य स्वरूप दिया है.



कांग्रेस को बताया समस्या
राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा लगा राहुल गांधी अपने संकट के समय केदारनाथ गए. कांग्रेस हार रही है, इसलिए मुश्किल के वक़्त राहुल गांधी केदारनाथ में रहकर प्रार्थना कर रहे हैं. जनपद निवाड़ी में सीएम योगी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर गरीब को राशन की सुविधा मिले ये कांग्रेस भी कर सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं किया. हर गरीब के पास सिर ढकने के लिए छत हो ये कांग्रेस की सरकार कर सकती थी. लंबे समय तक कांग्रेस ने प्रदेश में शासन किया. लेकिन डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने ये सब किया. सीएम योगी ने कांग्रेस को समस्या बताते हुए कहा कि आतंकवाद कांग्रेस की देन है. अंतर साफ है एक समस्या तो दूसरा समाधान है.


ये भी पढ़ें: UP News: डॉगी का नाम नूरी रखने का मामला, राहुल गांधी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली