लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हाथरस घटना पर विपक्ष के रवैये को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश और प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि 'जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं, इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा. इस दंगे की आड़ में उनकी रोटियां सेंकने के लिए उनको अवसर मिलेगा, इसलिए नए-नए षड्यंत्र करते रहते हैं.


मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं. गौरतलब है कि हाथरस की घटना को लेकर जांच एजेंसियों को योगी सरकार के खिलाफ खतरनाक साजिश के अहम सुराग मिले हैं. हाथरस के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी. हालांकि सरकार की सतर्कता के चलते प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश नाकाम हुई.





इसके अलावा हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की गई थी, दंगे भड़काने के लिए अफवाहों और फर्जी सूचनाओं का सहारा लिया गया था. यही नहीं, सोशल मीडिया का भी दुरूपयोग हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रमाण मिलने पर लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें.


Hathras Case: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, हाथरस कांड की जांच को लेकर कही बड़ी बात