Mahakumbha 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा देश-विदेश से करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत और सत्कार के लिए इससे बड़ा मंच कोई और नहीं हो सकता और भारत की तो परंपरा रही है "अतिथि देवो भवः" इस बार पूरी दुनिया देखेगी भारत की अतिथि देवो भवः की संस्कृति देखेगी." सीएम योगी ने कहा कि "पूरी दुनिया से लोग प्रयागराज आने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए महाकुंभ में जनप्रतिनिधियों और प्रयागराजवासियों के लिए भी अतिथि देवो भवः का भाव प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है.
मुख्यमंत्री ने कहा इस बार प्रधानमंत्री के द्वारा दिव्य-भव्य-और डिजिटल' महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले 10 से 12 दिसंबर तक पूरे प्रयागराज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाय ताकि 2019 के कुंभ और फिर इस बार के भव्य-दिव्य-डिजिटल महाकुंभ की स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था से देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराया जा सके.
12 वर्ष के बाद इस वर्ष आयोजित होने जा रहा प्रयागराज महाकुंभ अब तक के सभी कुंभ पर्वों की तुलना ने अधिक दिव्य और भव्य होगा. जिसकी दिव्यता और भव्यता की प्रशंसा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी करेंगे. प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर उनके स्वास्थ्य सुविधा समेत सभी व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, यही वजह है कि रात दिन अधिकारी महाकुंभ को सजाने और संवारने में लगे हुए हैं.
महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा के अनुरूप अधिकारियों के साथ अखाड़ा परिषद के साधु संत भी महाकुंभ को दिव्या और भव्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. साधु संतों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अभिभावक है और उनके साथ मिलकर इस बार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाना है. भारत की परंपरा अतिथि देवो भवः को आगे बढ़ाते हुए दुनिया को दिखाना है की भारत के लिए अतिथि देवो भवः था है और रहेगा.
ये भी पढे़ं: सीएम योगी पर अजय राय का तंज, कहा- 'अबकी विदाई मठ में होने वाली है, जनता मठ में भेज देगी'