UP News: विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में 'मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना' का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार में दुर्घटना बीमा योजना का शुभारंभ करने के साथ ही PLEDGE पार्क योजना के अंतर्गत जनपद झांसी, हापुड़ व सम्भल में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास हेतु विकासकर्ताओं को प्रथम किस्त का चेक भी वितरित किया.


अपने संबोधिन के दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में अपने और पिछली सरकारों के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि बीते छह साल में उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य की छवि से बाहर आकर देश के विकसित राज्यों की लिस्ट में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि 'देश की आबादी का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश है. सबसे बड़ी आबादी होने के बाद भी आज से छह साल पहले तक यह बीमारू प्रदेश की श्रेणी में खड़ा था.'






देश में सबसे ज्यादा निवेश वाला राज्य बना यूपी


सीएम योगी ने आगे कहा कि 'छह साल पहले कोई यूपी नहीं आना चाहता था. उत्तर प्रदेश का नाम सुनकर लोगों में डर पैदा हो जाता था. लेकिन, पिछले हफ्ते आपने आरबीआई और नीति आयोग की रिपोर्ट देखी होगी. आयोग कि ये रिपोर्ट बताती है कि यूपी देश में सबसे ज्यादा निवेश वाला राज्य बन गया है.'


उद्यमियों को कराना होगा उद्यमिता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन


फिलहाल विश्व उद्यमिता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सूक्ष्म दुर्घटना बीमा योजना का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के पांच करोड़ से कम पूंजी वाले और 40 लाख से कम का टर्नओवर करने वाले 90 लाख से ज्यादा उद्यमियों को इस योजना से लाभ पहुंचेगा. जिन्हें इस योजना के तहत पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने इस योजना का लाभ पाने के लिए उद्यमियों को केंद्र सरकार के उद्यमिता पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है.


यह भी पढ़ेंः 


UP Politics: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस में कैसे होगा सीटों का बंटवारा? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब