Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें 'जिला घरेलू उत्पाद अनुमान उत्तर प्रदेश 2022-23' पुस्तिका के प्रकाशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था आठ फीसदी की बढ़ोतरी से आगे बढ़ रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार फैमिली आईडी के माध्यम से लोगों के सुनियोजित विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. फैमिली आईडी के जरिए से डाटा एकत्रीकरण के कार्य को आगे बढ़ाया जाए तथा अद्यतन डाटा को समय पर अपलोड भी कराया जाए.
यूपी में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था
सीएम योगी ने कहा- उत्तर प्रदेश अनंत संभावनाओं का प्रदेश है. उत्तर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2023-24 में ₹25.48 लाख करोड़ रहा है, जो वर्ष 2022-23 में ₹22.58 लाख करोड़ था. वर्ष 2023-24 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था 08% की वृद्धि से आगे बढ़ रही है. यूपी सरकार के विगत 07 वर्षों के नियोजित प्रयासों के परिणामस्वरूप इसमें और वृद्धि की संभावना है.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, जिला घरेलू उत्पाद अनुमान उत्तर प्रदेश 2022-23 पुस्तिका में प्रदेश की GSDP, जनपद की DDP व प्रदेश में प्रतिशत अंश तथा जनपद व प्रदेश की वार्षिक वृद्धि, जनपद की प्रति व्यक्ति आय, उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, जनपद और उत्तर प्रदेश की तुलनात्मक स्थिति जैसे आंकड़ों का समावेश किया जाए. इस पुस्तिका को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व कृषि विज्ञान केंद्रों को भी प्रेषित किया जाए तथा उनसे संवाद स्थापित करते हुए इन आंकड़ों के आधार पर शोध कार्य आगे बढ़ाए जाएं
उन्होंने कहा, देश में कैपिटल एक्सपेंडिचर के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अन्य राज्यों की तुलना उत्तर प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सर्वाधिक बजट खर्च करता है. तकनीक के समावेश तथा भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था के कारण विगत 07 वर्षों में प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
'किसी का नाम “टीपू” हो तो…?' आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना