UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों - आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है.
शुक्रवार को ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ में एमएसएमई और सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के विषय पर आयोजित सत्र में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने सत्र के मुख्य अतिथि अमित शाह की प्रशंसा में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों - आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर और प्रधानमंत्री मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है.’’
Watch: आसमान में दिखी राम मंदिर की झलक, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ड्रोन-लेजर शो का आयोजन
क्या बोले सीएम योगी?
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अमित शाह जी के व्यक्तित्व पर भारत की प्राचीन ऋषि परम्परा के उद्घोषक आदिगुरु शंकराचार्य की साधना शक्ति, आचार्य चाणक्य का कुशल संगठनकर्ता का गुण, वीर सावरकर की राष्ट्रभक्ति का तेज और अन्त्योदय से अमृत काल की विकास यात्रा के विजन के प्रणेता के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन के गुण का समन्वय दृष्टिगोचर होता है.’’
जबकि सीएम योगी की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''सबसे पहले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उप्र सरकार को साधुवाद देना चाहता हूं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश लाने के लिए 'वैश्विक निवेशक सम्मेलन' का आयोजन किया.'' उन्होंने इस तीन दिवसीय सम्मेलन का दूरगामी परिणाम देने वाला बताते हुए कहा कि यह तीन दिन आने वाले तीन वर्षो के लिए बहुत शुभ और फलदायी होने वाले हैं.
अमित शाह ने कहा, ''किसी भी राज्य यदि उद्योग लाना है, उसे उत्पादन का केंद्र बनाना है, वहां निवेश लाना है तो उसकी पांच योग्यताएं होनी चाहिए. राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से चलनी चाहिए और पांचवां राज्य के मंत्रिमंडल में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए.''