UP Politics: '2014 से पहले चेहरा देखकर दिया जाता था सरकारी योजनाओं का लाभ'- सीएम योगी का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 490 ग्रामीण क्षेत्रों और 18 नगरीय क्षेत्रों में जारी बीजेपी की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को ऑनलाइन संबोधित किया. इस दौरान सरकार की योजनाओं को जिक्र किया.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत गांव-गांव नगर-नगर जा रही 'मोदी जी की गारंटी वैन' को हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक बताया है. लखनऊ (Lucknow) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी ने इस यात्रा को संबोधित किया है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत मंगलवार को एक साथ चार लाख से अधिक लोगों से वर्चुअल संवाद करते हुए उन्होंने अनुरोध किया कि जिस भी गांव या नगर में मोदी जी की गारंटी वैन पहुंचे, वहां स्थानीय लोग गाजे-बाजे के साथ उसका स्वागत करें. 490 ग्रामीण क्षेत्रों और 18 नगरीय क्षेत्रों में संचालित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में सहभागी लोगों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 'सबका साथ-सबका विकास' एक नारा भर नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है, एक कार्य संस्कृति है.
9 साल का संकल्प
उन्होंने कहा कि जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हों, उन्हें वैन के पास लाएं और तत्काल योजना से लाभान्वित करायें. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीते साढ़े नौ वर्षों में पूरे देश ने इस संकल्प को देखा, जाना और स्वीकार किया है और यथार्थ में बदलते देखा है. 2014 से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था, लेकिन मोदी जी के शासनकाल में गरीब, महिला और वंचित तबके तक बिना भेदभाव हर योजना का लाभ मिल रहा है.’’
सीएम योगी ने कहा, 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोक कल्याण के लिए योजनाएं संचालित करना भर पर्याप्त नहीं होता, आवश्यक है कि योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक आसानी से और समय पर मिले. उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो सके हैं. ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जनजातीय दिवस (15 नवंबर) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' प्रारंभ की गई है.
UP Politics: क्या यूपी में चौंकाने वाला फैसला लेगी BJP? दिल्ली से लखनऊ तक बढ़ी हलचल, जानिए वजह
मुख्यमंत्री ने बताया जिम्मेदारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी वर्ग सहित हर जागरूक नागरिक से आह्वान करते हुए कहा कि यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं से वंचित अपने आस-पास के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ जरूर दिलायें. विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘इस विशेष यात्रा में 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' थीम पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आप लोगों के लिए ही है. मोदी जी की गारंटी वैन के पास एकत्रित लोगों को अपने अनुभव बताएं, यह औरों के लिए प्रेरणास्पद होगा.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ने का अर्थ है जीवन में खुशहाली लाना. पूर्ववर्ती सरकारों के समय की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की सूची जब बनी थी तब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकारें नहीं थीं. ऐसे में आवास आदि योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग वंचित रह गए थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में नए सिरे से लाभार्थियों का चयन हुआ और परिणामस्वरूप बीते साढ़े नौ वर्षों में देश में 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बने हैं, जिसमें साढ़े तीन करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश में हैं.