UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में जिला स्तरीय मेगा रोजगार और ऋण मेले में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर जुबानी हमले किए हैं. उन्होंने कहा कि लाल टोपी वाले काले कारनामे के लिए जाने जाते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा की पहचान दंगा और आराजकवादी रही है. सपा राज्य में आराजकता पैदा करना चाहती है. सपा की पहचान गुंडागर्दी पहचान थी. अयोध्या में सपा का नेता निषाद पार्टी की लड़की के साथ रेप करता है. अयोध्या में सपा का बेशर्मी नेता उसको बचाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'सपा का विधायक सीसामऊ में दंगे की साजिश रच रहा था, आज वह जेल में है. 2017 से पहले यूपी में अराजकता थी. 2017 से पहले यूपी में गुंडागर्दी चरम पर थी. 2017 से पहले यूपी में पहचान का संकट था. 2017 से पहले बेटी और बहन सुरक्षित नहीं थीं. लेकिन हमारी सरकार ने विकास और सुशासन का मॉडल दिया है.'
UP News: लखनऊ में डॉक्टर 'Digital Arrest' किया, 48 लाख रुपए ठगे, FIR दर्ज
आप सपा के कारनामों से तो परिचित हैं- सीएम योगी
उन्होंने कहा, 'आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए ये उत्तर प्रदेश तय करता है, कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ये प्रदेश तय करता है. लेकिन इससे पहले के दृश्य और आप सपा के कारनामों से तो परिचित है गुंडागर्दी ,अराजकता इनकी पहचान थी, बेटियों की सुरक्षा पर खतरा करना इनकी पहचान थी.'
सीएम ने आगे कहा, 'इनके समय में क्या-क्या होता था ये सब जानते हैं. कानपुर के लोगों ने बीजेपी के दोनों लोकसभा प्रत्याशी को जिताया है. रमेश अवस्थी और देवेंद्र सिंह भोले को इसके लिए कानपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहिए. अगले दो साल में हम दो लाख सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं. नोट कर लो जो हम बोल रहे हैं.'