UP Politics: सीएम योगी बोले- 'पीएम मोदी की हर योजना समाज के अंतिम पायदान के लोगों के लिए महत्वपूर्ण'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज देश में 48 करोड़ से अधिक गरीबों का खाता है. पहले गरीबों का बैंक में खाता नहीं खुलता था.
![UP Politics: सीएम योगी बोले- 'पीएम मोदी की हर योजना समाज के अंतिम पायदान के लोगों के लिए महत्वपूर्ण' CM Yogi Adityanath says Every scheme of PM Narendra Modi is important for people of last rung in society UP Politics: सीएम योगी बोले- 'पीएम मोदी की हर योजना समाज के अंतिम पायदान के लोगों के लिए महत्वपूर्ण'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/e7d167f4328174e99fbd6bf9049854011686013739586369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की एक-एक योजना समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के स्वावलंबन और स्वाभिमान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. सीएम योगी ने ये दावा गोरखपुर (Gorakhpur) में एक कार्यक्रम के दौरान किया.
रेहड़ी पटरी वालों को ऋण उपलब्ध कराने संबंधी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन साल पूरे होने पर सोमवार को गोरखपुर क्लब में मुख्यमंत्री योगी ने स्वनिधि महोत्सव और जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गरीबों का बैंक में खाता नहीं खुलता था. उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब का बैंक खाता खुलवाया और आज देश में 48 करोड़ से अधिक गरीबों का खाता है.
लाभार्थियों से मांगते थे घूस
प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘‘योजनाओं का सारा पैसा गरीबों के खाते में जाता है. बैंक खाता न होने से पहले लोग लाभार्थियों से घूस मांगते थे. कमीशनखोरी होती थी और लाभार्थी पहले कार्यालयों से पूरा पैसा लेकर घर नहीं पहुंच पाता था, परंतु अब केंद्र या राज्य सरकार ने हजार रुपये स्वीकृत किया तो वह सीधे खाते में जाता है.’’ मुख्यमंत्री ने रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सामान व 40 दिव्यांगों को ‘मोटर युक्त ट्राई-साइकिल’ का वितरण किया. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की तरफ से लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, चाबी दी और उनसे संवाद भी किया. वहीं इस कार्यक्रम की जानकारी सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने लिखा, "पीएम स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जनपद गोरखपुर में स्वनिधि महोत्सव एवं जागरुकता अभियान का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सम्मानित करने के साथ ही दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई. सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)