UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मथुरा के बाद आगरा के अपने दौरे पर पहुंचे हैं. अपने आगरा के दौरे पर मुख्यमंत्री ने पुरानी मंडी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण किया. इसके बाद सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में जो राष्ट्रवीरों के प्रति जो सम्मान है वही देश की सबसे बड़ी ताकत है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम इतिहास जानते हैं दुष्ट औरंगजेब का इस आगरा से भी संबंध था. इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी. तब औरंगजेब को कहा था कि तुम चूहे की तरह तड़पते रह जाओगे लेकिन तुम्हें हिंदुस्तान पर कब्जा नहीं करने देंगे. वह दुष्ट था उसने महाराजा जसवंत सिंह से संधि की और कहा कि हम जोधपुर रियासत को कुछ नहीं करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'औरंगजेब ने उनसे सहयोगी मांगा और कहा कि आप हमारा सहयोग करिए हम आपका सहयोग करेंगे. उसने कहा कि अफगानी हिंदुस्तान पर कब्जा करना चाहते हैं. आप उनका मुकाबला करिए. वह धोखे से उन्हें अफगानियों का मुकाबला करने के लिए लेकर चला गया. वहीं उनपर हमला करके उनकी हत्या कर दी थी.'
मायावती लेंगी राजनीति से संन्यास? BSP चीफ बोलीं- मुझे राष्ट्रपति बनाने की अफवाह भी उड़ी लेकिन...
कृष्ण जन्मभूमि में की पूजा
अपने आगरा दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. जहां उन्होंने कहा, "मैं प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देता हूं और प्रभु से सुख-समृद्धि की कामना करता हूं. प्रभु से कामना करता हूं कि आपको इतनी शक्ति दें कि आपका व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन और सामाजिक जीवन मंगलमय हो."
सीएम योगी ने कहा कि आप सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने के लिए तैयार हो सकें. इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूपी की हर जेल, पुलिस लाइन, थाने में भव्यता और भक्तिभाव से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.