UP News: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा में, वेदों में सबसे पहले अयोध्या की वंदना की गई है. उन्होंने कहा कि अयोध्या को आस्था के नजरिए से देखे जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि अयोध्या अब अपने नाम के रूप देखने को मिलेगी.
सीएम योगी ने बताई अयोध्या की धार्मिक महत्ता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या की गलियों में अब गोलियां नहीं चलेंगी, बल्कि दीपोत्सव होंगे. अयोध्या कर्फ्यू के दौर से नहीं गुजरेगी, बल्कि 'राम' नाम संकीर्तन की गूंज से गुंजायमान होगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या को नए स्वरूप में प्रस्तुत करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से अयोध्या को बदलने में सफलता मिली है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम नहीं होता. बच्चे का जन्म, वैवाहिक कार्यक्रम में रामायण का पाठ होता है. दिन की शुरुआत राम नाम से होती है. सोते समय से भी राम का नाम लिया जाता है. परलोक सिधारने पर भी राम नाम का जाप होता है. उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी पावन स्थल के लिए लोगों ने शहादत दी होगी, ऐसा कभी नहीं हुआ.
'राम नाम से पीछा छुड़ाने वाले की मौत पशु समान'
उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ कुल में पैदा होने के बावजूद राम नाम से पीछा छुड़ाने वाले की मौत पशु समान हुई. राम के नाम मात्र से लोगों की आजीविका चलती है. आज भी रामकथा से लोग जुड़े होते हैं. रामलीलाओं में पूरा गांव, पूरा शहर उमड़ पड़ता है. राम आजीविका देते हैं, जीवन देते हैं और मुक्ति भी देते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब दुनिया के लिए नई अयोध्या बन गई है. अयोध्या में 22 जनवरी के बाद हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. हेलीपैड से हनुमान गढ़ी और राम मंदिर का दर्शन करने में मात्र 5 मिनट का समय लगेगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरयू नदी में अब क्रूज चलेगा. अयोध्या में अब गोली नहीं लड्डू के गोले मिलेंगे.
Ramlala Pran Pratishtha: गुजरात से अयोध्या पहुंची 108 फीट लंबी अगरबत्ती, रामनगरी को करेगी सुगंधित