UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि पुराने जख्म का उपचार करना बहुत आवश्यक है नहीं तो कैंसर हो जाता है. उसका समाधान होना बहुत आवश्यक है क्योंकि ये उपचार की प्रक्रिया के साथ कितनी भी कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी आप देते रहेंगे. उसका समाधान नहीं होने वाला है. सर्जरी एक बार होती है और उस उस सर्जरी के लिए हमें तैयार रहना होगा.
सीएम योगी ने कहा कि फोड़ा कितना भी बड़ा क्यों न हो अगर एक बार सर्जरी हो जाएगी तो वो नए सिरे से आगे बढ़ेगा. मुझे लगता है कि इस प्रकार के समाधानों का रास्ता हमें देखना पड़ेगा. संभल में फिर से मंदिर बनाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि आइन-ए-अकबरी इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि यहां श्री हरि के मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है.
सारी चीजें पहले से तय- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि तो लोग अपनी आत्मा को एक बार झकझोरें, देखें और उसको स्वीकार करें. बीमारी को समय रहते स्वीकार कर लेना चाहिए, नहीं तो दिक्कत होता है. संभल के बारे में सारी चीजें पहले से तय है. आप देख रहे हैं कि कैसे एक-एक करके संभल का इस्लामी करण हुआ है. कैसे वहां पर पूरी तरह एक-एक चिन्ह नष्ट किए गए. सनातन धर्म की विरासत से जुड़े स्थलों को कैसे नष्ट किया गया.
मिल्कीपुर उपचुनाव में दांव पर लगी BJP और सपा की साख, दोनों ने झोंकी पूरी ताकत
उन्होंने कहा कि ताला बंद कर दिया गया, कुएं पाट दिए गए, वहां घर बना दिए गए. लगातार वहां दंगे होते थे, कोई सरकारें नहीं बोलती थी. 1947 से लेकर 2017 के पहले तक 209 हिंदूओं की हत्या हुई है. 1976 में 8 हिंदू निर्मम रूप से मारे गए और 1978 में 184 हिंदूओं की सामूहिक हत्या हुई है. एक भी दरिंदे के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है और उसके बाद भी लोग शांति के पैगाम लेकर घूमते हैं. उन्होंने ये बातें रिपब्लिक टीवी के साथ इंटरव्यू में कही है.