'विपक्षी दलों को फिलिस्तीन दिखता है बांग्लादेश नहीं क्योंकि तोड़े जा रहे मंदिर'- सीएम योगी
UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ने और हिंदू के मारे पर का दावा करते हुए मथुरा में एक बयान दिया है. उनके उस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है.
UP News: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को बड़ी सौगात दी. सीएम योगी अपने दो दिवसीय मथुरा के दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उनका दिया गया एक बयान का सुर्खियों में बना हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को फिलिस्तीन दिखाई देता है, लेकिन बांग्लादेश नहीं दिखाई देता है क्योंकि बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदू मारे जा रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि उनको भय है अगर बोलेंगे तो वोटबैंक खिसक जाएगा. उनके पैरों की जमीन खिसक जाएगी इसलिए वह मौन हैं. इसलिए हम सभी को यह सोचना होगा कि देश रहना चाहिए सनातन धर्म रहना चाहिए. अपनी विरासत का हर हाल में सरंक्षण होना चाहिए. सनातन धर्म को हर हाल में बचाना चाहिए.
उनको फिलिस्तीन दिखाई देता है, लेकिन बांग्लादेश नहीं दिखाई देता है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2024
क्योंकि बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदू मारे जा रहे हैं... pic.twitter.com/Meo0LKUJlF
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के अंदर कोई ऐसा पंथ, मजहब और संप्रदाय नहीं है जो इतना पुराना हो जितना हमारा धर्म सनातन धर्म है. कोई 1400 साल पुराना है तो कोई लगभग 2000 साल पुराना है. इस धरती का और भारत का एक ही धर्म है वह है सनातन धर्म. भारत का एक ही धर्म है, वह 'सनातन धर्म' है. यही भारत का राष्ट्रीय धर्म है. जो चुनौती 'सनातन धर्म' के सामने है वही भारत की चुनौती है.
UP Police Exam: यूपी पुलिस परीक्षा के तीसरे दिन 12 मुकदमे दर्ज, 14 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में ही थे. उन्होंने सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन-पूजन किया और इससे पहले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. इसके बाद वह मथुरा से रवाना हो गए.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भारी सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई है. एटीएस की स्पेशल टीम की भी तैनाती की गई है. पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर निगाह बनाए हुए हैं.