पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से बोले सीएम योगी, घूस मांगने वालों की संपत्ति जब्त करेंगे
गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या दलाल को घूस न दें. घूस मांगने वालों की शिकायत करें. उनकी संपत्ति जब्त कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में थे. योगी ने यहां एनेक्सी भवन सभागार में यूपी के पांच जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की. योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर की. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की. योगी ने कहा कि वे किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या दलाल को घूस न दें. घूस मांगने वालों की शिकायत करें. उनकी संपत्ति जब्त कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
मोदी सरकार ने किया लोगों की जरूरतों को पूरा सीएम योगी ने कहा, "असल मायने में साल 2014 में मोदी सरकार में बाद लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरतों को पूरा किया है. योजनाओं का लाभ केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिलाया है. 2017 के पहले योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा था. 40 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लाभ मिला है. 15 लाख शहरी और 23 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ मिला है. इसमें किसी तरह का घूस नहीं देनी पड़ी है."
"लाभार्थियों से बात कर हुई खुशी" सीएम योगी ने आगे कहा कि आज लाभार्थियों से बात कर मुझे खुशी हुई. लाभार्थियों के चेहरे पर मकान बन जाने की खुशी है. उन्हें पहले किसी भी सरकार ने लाभ नहीं दिया. पिछली सरकारों ने लोगों का इस्तेमाल किया और उन्हें बहकाया. आज हर गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रदेश जो पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में 17वें नंबर था, आज पहले नंबर पर सभी के प्रयास से है.
उन्होंने कहा कि पहली किस्त समय पर उपलब्ध होने के साथ सीमेंट, गिट्टी, बालू और अन्य सामान सस्ते दर पर अधिकारी उपलब्ध कराएं. ये भी जांच करें कि पैसे मकान बनाने में ही खर्च हो. इसके साथ ही सप्ताह में एक बार इसकी समीक्षा भी हो. आवास के साथ शौचालय भी बन रहे हैं. ये महिलाओं की गरिमा का प्रश्न है. 40 लाख लोगों को आवास उपलब्ध होना उसी कड़ी का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: